वाराणसी
बीएचयू अस्पताल में पाइप फटने से डायलिसिस रुकी
फिर से शुरू इलाज
वाराणसी में मंगलवार को बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की डायलिसिस यूनिट में पानी भरने से इलाज दो घंटे के लिए ठप हो गया। पाइप फटने के कारण पानी की आपूर्ति रोक गई जिससे यूनिट में पानी भर गया और डायलिसिस रुक गई।
मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उन्हें अन्य स्थानों पर भेजा गया। कर्मचारियों ने मुश्किल से पानी को बाहर निकाला, तब जाकर डायलिसिस प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई। बीएचयू अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग की डायलिसिस यूनिट में हर दिन 50 से ज्यादा मरीजों का इलाज होता है।
विभागाध्यक्ष प्रो. शिवेंद्र सिंह के मुताबिक पाइप फटने से यूनिट में पानी भर गया था जिससे डायलिसिस रुक गई। कर्मचारियों ने सफाई के बाद इलाज को फिर से शुरू किया। इस घटना से मरीजों को परेशानी हुई खासकर उन मरीजों को जिन्होंने लंबी कतार में खड़े होकर इलाज का इंतजार किया था।