अपराध
बिहार ले जा रहे थे गोवंशीय पशु, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली: जनपद में पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देश एव क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान अली बेग के नेतृत्व में शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बारामदगी 07 गोवंशीय पशु (05 राशि गाय व 02 राशि साड़) व एक तमंचा 315 बोर, व एक जिन्दा कारतूस 9. MM व दो अदद चाकू व एक पुड़िया में पीसी हुई तिखी लाल मिर्ची व गिरफ्तारी 03 अभियुक्तगण रेशाद शाह पुत्र स्व0 नवीरसूल, जामवन्त पुत्र रामसगुन, अनिल राम पुत्र स्व0 श्यामनरायण समस्त निवासीगण ग्राम सवैया महलवार थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली, अभियुक्तगणो द्वारा गोवंशीय पशुओ को पैदल ही मारते पीटते क्रुरता पूर्वक व्यवहार करते हुए वध हेतु बिहार ले जाकर बेचकर पैसे कमाते थे। अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 47/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25, 4/25 शस्त्र अधि0 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।