वाराणसी
बिहार में छात्रों के उपद्रव के बाद वाराणसी में भी पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई पेट्रोलिंग
वाराणसी। रेलवे रिक्रूट बोर्ड एनटीपीसी में सीबीटी-1 के अभ्यर्थियों के उपद्रव के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं सेक्शन में भी पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। शुक्रवार को सिटी स्टेशन वाराणसी पर जीआरपी, जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशनों का चक्रमण किया।
रेलवे सेक्शन जाकर पटरियों को चेक किया गया। दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल की खुफिया इकाई इनपुट जुटाने में लगी है। चक्रमण के दौरान संयुक्त टीम ने गाड़ियों की जांच की। पूरे परिसर की तलाशी ली गई। संयुक्त टीम ने सभी प्लेटफार्म पर गस्त किया।
गुरुवार को भी जीआरपी, जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने कैंट स्टेशन, शिवपुर रेलवे स्टेशन, सिटी स्टेशन, बनारस स्टेशन पर गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। जीआरपी टीम द्वारा समय समय पर रुट मार्च किया जा रहा है। वहीं स्टेशन पर आने जाने वाले सभी लोगों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।