अपराध
बिहार चुनाव ने बढ़ाई शराब की मांग, तस्कर सक्रिय, श्रीरामपुर पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप
देवरिया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब की मांग अचानक बढ़ने लगी है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद चुनावी माहौल में खपत कई गुना बढ़ गई है। इसका फायदा उठाने के लिए तस्कर उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर फिर से सक्रिय हो गए हैं।
श्रीरामपुर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए तीन बड़ी शराब की खेपें पकड़ी हैं। पुलिस की इस सक्रियता से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, पहले तस्कर चारपहिया वाहनों से शराब की खेप बिहार भेजते थे, लेकिन अब पुलिस की सख्ती के चलते उन्होंने नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। अब अधिकतर शराब मोटरसाइकिलों और पगडंडियों के रास्ते से बिहार भेजी जा रही है ताकि चेकपोस्ट से बचा जा सके।

इससे पहले 17 अक्टूबर को श्रीरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन (संख्या – BR29N5325) से 14 पेटी देशी शराब ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की बरामद की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि तस्करी नेटवर्क को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा और चुनावी अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा।
