Connect with us

राज्य-राजधानी

बिल्डिंग का स्लैब गिरने से तीन बच्चों समेत छः की मौत

Published

on

ठाणे। कल्याण पूर्व के चिकनीपाड़ा इलाके में मंगलवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत श्री सप्तश्रृंगी भवन का स्लैब गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पास के मनपा और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान सतही स्लैब भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते इमारत की तीसरी, दूसरी और पहली मंजिल के स्लैब भी ढह गए। बचाव के लिए आसपास के लोग जुटे, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण राहत कार्य में बाधा आई।

मनपा अग्निशमन विभाग और जिला आपातकालीन टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कई लोगों को बाहर निकाला। जिला आयुक्त अभिनव गोयल ने राहत अभियान की निगरानी खुद की।

गौरतलब है कि श्री सप्तश्रृंगी भवन का निर्माण वर्ष 2006 में हुआ था और इसे पिछले वर्ष मनपा के जे वार्ड द्वारा “खतरनाक” घोषित किया जा चुका था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ था। एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में अवैध निर्माण के चलते भविष्य में इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

Advertisement

प्रशासन ने इमारत को अब पूरी तरह खतरनाक घोषित कर दिया है और उसमें रहना प्रतिबंधित कर दिया गया है। कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान और अन्य जानकारी साझा की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa