आजमगढ़
बिना सहमति दोपहिया वाहन डीलर ने निर्माणाधीन मकान पर किया कब्जा

आजमगढ़। बिलरियागंज रोड पर स्थित एक प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन डीलर ने मकान मालिक से बिना किसी सहमति या एग्रीमेंट के निर्माणाधीन मकान पर कब्जा कर वहां अपना गोदाम बना लिया। हूंसेपुर कोलहटा कमाल गांव निवासी मकान मालिक सतीश को जब सोमवार को इसकी जानकारी हुई तो वह एजेंसी संचालक से पूछताछ करने पहुंचे।
इस पर निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासी एजेंसी संचालक ने खुद को सपा के क्षेत्रीय विधायक का करीबी बताते हुए मकान खाली करने से इनकार कर दिया और मकान मालिक को ही जेल भेजवाने की धमकी देने लगा।
दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ने पर आसपास के लोग भी काफी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग एजेंसी संचालक के व्यवहार से काफी नाराज थे और उसकी दबंगई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और एजेंसी संचालक के छोटे भाई को थाने ले गई। मकान मालिक ने इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्रार्थनापत्र दिया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि एजेंसी संचालक ने मकान को किराए पर लेने के लिए बातचीत की थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी। इसके बावजूद उसने बिना अनुमति के मकान में गोदाम बना लिया, जिसे जल्द ही खाली करा लिया जाएगा।