गाजीपुर
बिना आंधी-पानी की मेनलाइन बाधित, 11 घंटे बाद आपूर्ति हुई बहाल
नंदगंज (गाजीपुर)। ना आंधी, ना पानी और ना बरसात! फिर भी नंदगंज पावर हाउस की मेनलाइन सोमवार की रात एक बजे अचानक बाधित हो जाने से नंदगंज के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने उमस भरी रात तो किसी तरह झेल ली, लेकिन सुबह बिजली के अभाव में पानी की किल्लत हो गई। अगले दिन मंगलवार को दोपहर में 11 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई।
स्मरण रहे कि नंदगंज पावर हाउस को बिजली की मुख्य आपूर्ति सादात विद्युत केंद्र से होती है। सादात-नंदगंज की दूरी अधिक होने के कारण हल्की आंधी तथा बरसात होते ही ब्रेकडाउन हो जाता है। लेकिन सोमवार की मध्यरात्रि में बिना हवा-पानी के ही आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने उमस भरी रात को किसी तरह बिता दिया।
उपभोक्ताओं के अनुसार पहली सितम्बर से विद्युत आपूर्ति के लिए रोस्टिंग निर्धारित की गई है। लेकिन रोस्टिंग में बिजली निर्धारित समय पर चली जाती है, परंतु आने के समय का कोई पता नहीं चलता। तीन घंटे की रोस्टिंग, पांच-छह घंटे में बदल जा रही है, जिससे लोगों को बिजली के शेड्यूल में कार्य करने को लेकर परेशानी हो रही है। लोगों ने रोस्टिंग समयानुसार करने की मांग की है।
