गाजीपुर
बिजली स्टार्टर के पास तार से चिपक कर किसान की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के धरवां गांव में बीती रात में खेत का सिंचाई करने गए किसान की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, धरवां गांव निवासी किसान अनूप कुमार बिन्द (41 वर्ष) पुत्र कपिलदेव बिन्द बीती रात पम्पिंग सेट पर धान की सिंचाई करने गया था। जब सुबह लोग पम्पिंग सेट की तरफ गए तो स्टार्टर के पास तार से चिपके हुए उसका शव मिला। शोर होते ही गांव के लोग पहुंच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया। मृतक अनूप अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। मृतक के दो पुत्र सुगम (16 वर्ष) व सूरज (9 वर्ष) तथा एक पुत्री सोनी (14 वर्ष) है। मृतक की पत्नी पूनम देवी तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।