Connect with us

गाजीपुर

बिजली विभाग के मास रेड अभियान में तीन पर एफआईआर, 45 कनेक्शन काटे

Published

on

गाजीपुर। पूर्वांचल निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के लिए गाजीपुर शहर में बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया गया। एक्सईएन गोपाल सिंह के नेतृत्व में गोराबाजार क्षेत्र में सुबह से ही चार टीमों ने चेकिंग शुरू की, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।

अभियान के दौरान 45 घरों की बिजली जांची गई, जिसमें तीन उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अलावा करीब 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, जिन पर 4.72 लाख रुपये का बिल बकाया था। मौके पर ही लगभग 1.19 लाख रुपये की वसूली भी की गई।

एक्सईएन गोपाल सिंह ने बताया कि अभियान में खंड के सभी अधिकारी, कर्मचारी और तकनीशियन शामिल थे। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे विच्छेदन तिथि से पहले अपना बकाया बिल जमा करें और बिजली चोरी न करें।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक को फीडर मैनेजर नियुक्त किया गया है, जिससे शत-प्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। अब मीटर रीडर्स के साथ विभागीय कर्मी भी रहेंगे, ताकि गलत बिलिंग रोकी जा सके। साथ ही, स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज गति से चल रहा है, जिससे ऑटोमैटिक रीडिंग के जरिए सही बिल उपभोक्ताओं तक पहुंच सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वालों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। हर सप्ताह एक चयनित फीडर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page