गाजीपुर
बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत

बहरियाबाद (गाजीपुर)। जिले के बहरियाबाद, पानी टंकी के पास, राज मैरिज लान के पश्चिम तरफ से 11000 वोल्ट का बिजली का तार खेत में गिर जाने से अखिलेश यादव (30 वर्ष) अपने खेत की तरफ पशुओं को चारा खिलाने के लिए गया था। तभी तार के चपेट में आकर फंस जाने से हालत गंभीर हो गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस जगह अक्सर तार टूट कर गिरता रहता है तथा स्पार्किंग भी होती रहती है। रविवार सुबह से ही इसी जगह स्पार्किंग हो रहा था। दोपहर से इस क्षेत्र में तेज वर्षा होने के कारण चारों तरफ खेतों में पानी भरा हुआ था। जर्जर तार के होने के कारण वह खेत में गिरा था।
जब बरसात बंद हो गई, अखिलेश यादव अपने खेत की तरफ पशुओं को चारा खिलाने के लिए जा रहे थे कि अचानक तार के चपेट में आ गए। ज्यादा देर हो जाने पर उनके घर वाले बुलाने गए तो उन्हें सड़क के किनारे, खेत के पानी में गिरा हुआ पाया। घर वालों के शोर-गुल को देखकर गांव वाले जब तक पहुंचे, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अखिलेश यादव, दिनेश यादव के दो पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र थे। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।