वाराणसी
बिजली विभाग की लापरवाही से बुझा घर का इकलौता चिराग

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
पांच साल से गुहार लगाने के बाद भी नहीं.हटा घर के उपर.से गया तार
लोहता। क्षेत्र के भरथरा गांव.में सोमवार की दोपहर में छत पर खेल.रहे.दो किशोर छत के उपर से गये हाईटेंशन तार की चपेट में आगये। जिसमे इलाज के दौरान एक किशोर की ट्रामासेन्टर में मौंत हो गई।
सोनभद्र जिले.के पन्नुगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ के राजेश मोदनवाल.अपने परिवार के साथ भरथरा में.अपने साढू के यहां बरछा में आए थे। सोमवार की दोपहर में राजेश का इकलौता पुत्र सुरज मोदनवाल 20वर्ष रिस्तेदारी में आए एक लडके आयुष 5 वर्ष के.साथ छत पर खेल.रहा था। उपर गये हाईटेंशन तार की चपेट में आगया। जिससे सुरज बुरी तरह से.झुलस गया। उसके साथ खेल रहे आयुष को भी झटके लगे। परिवार के लोग गंभीर अवस्था में झुलसे सुरज को.लेकर ट्रामासेन्टर गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौंत हो ग ई। सुरज.के.मौसा राजेश गुप्ता ने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही से बेटे की जान चली ग ई। उन्होंने ने बताया की पांच साल.से घर.बनवाकर रह रहे.है। क ई बार बिजली विभाग के.अधिकारियों.को.छत के उपर.से.गये। हाईटेंशन तार को.हटाने के लिए अप्लीकेशन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना को लेकर गांव के लोगों में.बिजली विभाग के लपरवाही पर.लोगों में.भारी रोष है। बेटे की मौंत की सूचनापरक माता ममता का रो रो कर बुरा हाल.हो गया है। मौंके पर.थानाध्यक्ष राजीव.सिंह पहुच कर घटनाकी जांच किए।