Connect with us

गाजीपुर

बिजली चोरी पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की वसूली, कई कनेक्शन कटे

Published

on

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। बिजली विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने दुल्लहपुर बाजार में अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता शुभेंदु साह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दर्जनों घरों में चेकिंग की गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विभाग ने मौके पर ही उचित जुर्माना लगाते हुए तीन लाख रुपये से अधिक की वसूली की।

टीमों ने बाजार के भीतर घरों और दुकानों में घुसकर तथा छतों पर चढ़कर गहन जांच की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर उपभोक्ता एसी सहित अन्य उच्च विद्युत खपत वाले उपकरण चोरी से चलाते हुए पाए गए। पकड़े जाने पर विभाग ने मौके पर जुर्माना ठोंका और विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।

इस छापेमारी में जंगीपुर, बिरनो, जखनिया, पारा और मरदह के अवर अभियंता (JE) अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे। चेकिंग अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए। वहीं, पुराने बकायेदारों से भी बकाया बिल की वसूली की गई।

बिजली विभाग की इस सघन कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी इसी प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और बिजली चोरी अथवा बिल भुगतान में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa