Connect with us

चन्दौली

बिजली चेकिंग अभियान में बड़े बकायेदारों के कटे कनेक्शन

Published

on

चंदौली। जनपद के चहनियां क्षेत्र के मारूफपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े तीन गांवों में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पचास हजार रुपये से ऊपर के बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। वहीं, कई उपभोक्ताओं को हिदायत भी दी गई। इस कार्रवाई को लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।

बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार और जेई अजय सिन्हा द्वारा बड़गांवा, जमालपुर और सढान गांवों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 50 हजार से 2 लाख रुपये तक के बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया बिल होने के कारण काट दिए गए। वहीं, एक 30 हजार रुपये के बकायेदार से मौके पर ही वसूली भी की गई।

बकायेदार उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई कि यदि समय पर बिल जमा नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने की अपील की। साथ ही एसडीओ ने चेताया कि यदि बिल जमा नहीं किया गया तो स्थायी रूप से कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

इस दौरान बाबू मुकेश कुमार, नागेंद्र मिश्रा, अजय मौर्य, सोनू यादव, कमलेश, महादेव, धर्मेंद्र, रमेश, बिनोद सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa