गोरखपुर
बिजली कटने से नाराज लोगों ने लाइनमैन से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। बिजली कटने से नाराज कुछ लोगों ने बीती रात लाइनमैन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि लाइनमैन नियमित रूप से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने पहुंचे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें घेरकर मारपीट शुरू कर दी और उनकी बाइक को भी तोड़ दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने लाइनमैन से कहा कि “बार-बार लाइट काटकर रात की नींद खराब करते हो।” इस दौरान मौके पर हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और पीड़ित लाइनमैन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों से कर्मचारियों का मनोबल गिरता है।
Continue Reading