अपराध
बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या
घर का दरवाजा अंदर से बंद, पारिवारिक विवाद पर जांच केंद्रित
बिजनौर जिले के मिर्दगान इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में पति-पत्नी और उनके बेटे का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। पुलिस ने तीनों के शव खून से लथपथ हालत में दो अलग-अलग कमरों में बरामद किए हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के खस्सो इलाके में हुई इस वारदात के बाद पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और उनके बेटे याकूब (18) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या पेंचकस और चाकू से की गई। सभी के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि यह किसी परिचित या नजदीकी का काम हो सकता है।
घर का दरवाजा अंदर से बंद, पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतकों की रिश्तेदार ने सुबह घर का दरवाजा नहीं खुलने पर गेट खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने झांककर देखा, तो बरामदे में खून से सनी हुई लाशें दिखाई दीं। पड़ोसियों को बुलाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार घर का गेट अंदर से बंद था और घर के चारों ओर छोटी सी बाउंड्री है, जिससे संभव है कि हत्यारा छत से कूदकर भाग निकला हो।
लूट का एंगल नहीं, पारिवारिक विवाद पर जांच केंद्रित
पुलिस ने बताया कि मृतकों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और परिवार का मुखिया मजदूरी करता था, इसलिए लूट के लिए हत्या का एंगल संदिग्ध है। इस मामले में पुलिस दो एंगल पर जांच कर रही है- पारिवारिक विवाद या अवैध संबंध। मृतक भूरा के तीन अन्य बेटे अलग रहते हैं, जिनकी स्थिति का भी पता लगाया जा रहा है।