मिर्ज़ापुर
बाल श्रम के खिलाफ नुक्कड़ नाटक से फैला जागरूकता का संदेश

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र में अदलहाट बाजार स्थित शर्मा मोड़ पर बाल विकास समूह, मीरजापुर की ओर से बाल श्रम के खिलाफ एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस नाटक में स्थानीय बच्चों ने भाग लेकर बाल श्रम मुक्त समाज की कल्पना को साकार करने का संदेश दिया।कार्यक्रम की अगुवाई कर रही उषा कुमारी ने बताया कि बच्चों से श्रम करवाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि उनके भविष्य से भी खिलवाड़ है।
सभी अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें, ताकि वे पढ़-लिखकर समाज और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी किसी बच्चे से जबरन काम कराया जा रहा है तो उसकी शिकायत तुरंत चाइल्डलाइन नंबर 1098, पेन्सिल पोर्टल या नजदीकी बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को दें।
कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने कहा कि बाल श्रम बच्चों के मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास में बाधा डालता है। इससे उनके अधिकारों का हनन होता है और वे समग्र विकास से वंचित रह जाते हैं। इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि बच्चे स्कूल जाएं और उनसे कोई श्रम न करवाया जाए।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगभग 200 लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया। राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता फैलाने की इस मुहिम की सराहना की।
इस अवसर पर वीणा भारती, उषा कुमारी, इंदू यादव, आकांक्षा कुमारी, अंसू कुमारी, आशिष कुमार, आकाश, श्यामबाबू, रवि कुमार, नरगिस, जयंती, अंजू कुमारी, हरिशंकर, अशोक कुमार और आरती सहित कई लोग मौजूद रहे।