वाराणसी
बाल्मीकि बस्ती में बच्चों संग दीपावली मनाकर अजय राय ने जलाया ‘उम्मीद का दिया’

वाराणसी। दीपों के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी के नदेसर स्थित लक्ष्मी नगर की बाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के संग दीप जलाए, मिठाइयाँ और उपहार बांटकर खुशियाँ साझा कीं। बस्ती में बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने दीपावली के उत्सव को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।
अजय राय ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि उम्मीद, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है। यह हमें यह विश्वास दिलाती है कि चाहे अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, यदि एक भी उम्मीद का दिया जलता रहे तो उजाला अवश्य फैलेगा। उन्होंने कहा कि जब हम इन बच्चों के साथ दीप जलाए, तो उनके चेहरे की मुस्कान ही इस त्योहार का सच्चा अर्थ है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उनके उज्जवल जीवन के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि दीपावली अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज के हर कोने तक शिक्षा, समानता और सम्मान का उजाला पहुंचे। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि कोई बच्चा अंधेरे में न रहे, कोई माँ चिंता में न सोए और कोई पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निराश न हो। जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति भी कह सके कि “मेरे जीवन में भी उजाला है”, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
अजय राय ने कहा कि दीप जलाना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि संवेदना, समानता और सेवा का संकल्प है। आइए, हम सब मिलकर हर घर और हर दिल में उम्मीद का दिया जलाएँ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वीरेन्द्र कपूर, फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, अरविन्द कुमार, हसन मेहदी कब्बन, राजा रावत, आदिल राईन, विनीत चौबे, शशि सोनकर, विज्जु विश्वकर्मा, किशन यादव, रामजी गुप्ता और खुर्शीद पठान समेत अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।