वाराणसी
बालकृष्ण मेंशन सोसाइटी में जगतगुरु शंकराचार्य ने दिया भक्तों को आशीर्वाद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी ।महमूरगंज स्थित बालकृष्ण मेंशन सोसाइटी में मंगलवार को श्रद्धालु भक्तों के अनुरोध पर कांची कामकोटि पीठाधिश्वर जगतगुरु शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज जी पधारे ।
जगतगुरु शंकराचार्य का स्वागत बालकृष्ण मेंशन सोसाइटी के निदेशक मंडल के सदस्य राजेश अग्रवाल जीएन, अनूप अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, गोवर्धन दास अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, श्याम दास अग्रवाल ने पूर्ण कुंभ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जगतगुरु शंकराचार्य की आरती उतारी। जय जय शंकर हर हर शंकर के उद्घोष के साथ जगतगुरु शंकराचार्य जी का स्वागत किया गया ।तत्पश्चात जगतगुरु शंकराचार्य ने बालकृष्ण मेंशन सोसाइटी स्थित प्रभु बालकृष्ण लाल का दर्शन पूजन किया ।इसके बाद आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा की सनातन संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा करना हम सब का प्रमुख दायित्व है ।आप सभी लोग पूर्ण भक्ति भाव से अपनी संस्कृति और संस्कारों की रक्षा कर रहे हैं यह अत्यंत ही सुखद है ,लेकिन हमें ध्यान रखना है की आने वाली पीढ़ियों को भी हम अपने संस्कृति,संस्कारों और परंपराओं के प्रति इस तरह जागरूक रखें। जिस तरह हमारे पूर्वजों ने हमें तैयार किया इस तरह हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को भी तैयार करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल एन ने स्वागत भाषण किया।कार्यक्रम का संचालन मुकुंद अग्रवाल ने किया। बालकृष्ण मेंशन सोसाइटी की ओर से जगतगुरु शंकराचार्य को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, फल फूल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया ।जगतगुरु शंकराचार्य ने सभी भक्तों को प्रसाद देकर आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकट रमण घनपाठी, काशी योग संस्थान के अध्यक्ष चक्रवर्ती विजय नावड,सर्वेश जी अग्रवाल, कांची मठ के प्रबंधक वीएस सुब्रमण्यम मणि, वैदिक विद्वान चंद्रशेखर घनपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
