Connect with us

गोरखपुर

बार काउंसिल चुनाव : बलवंत शाही को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन, विजय लगभग तय

Published

on

गोरखपुर/आजमगढ़/मऊ। बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी क्रम संख्या 76, बलवंत शाही के पक्ष में अधिवक्ताओं और जनसाधारण का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। उनके प्रति दिखाई दे रहा उत्साह इस ओर इशारा करता है कि उनकी जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है। आजमगढ़–मऊ क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे शाही का वकीलों और स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में अपना समर्थन व्यक्त किया। समर्थकों ने कहा कि भारी मतों से उनकी विजय निश्चित है।

अपने पंद्रह सूत्रीय संकल्पों को दोहराते हुए बलवंत शाही ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल जनकल्याण और अधिवक्ताओं के हितों को सुदृढ़ करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गोरखपुर में हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है, जिससे पूर्वांचल के लोगों को समय पर न्याय एवं प्रशासनिक सुविधा मिल सकेगी। अधिवक्ता समाज ने इस प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें दूरदर्शी और समाजहितैषी बताया।

शाही ने स्पष्ट किया कि उनका संघर्ष पद प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि समाज के व्यापक हितों की पूर्ति से प्रेरित है। अधिवक्ताओं के परिवारों की सुरक्षा, सुविधाओं का विस्तार, सामाजिक न्याय और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता जैसे मुद्दों को उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताया।

लगातार मिल रहे जनसमर्थन से ऐसा प्रतीत होता है कि विजय का ताज शीघ्र ही उनके सिर पर सजने वाला है। समर्थकों का विश्वास और आशीर्वाद उनके अभियान को और प्रबल बना रहा है। अधिवक्ता समुदाय तथा आमजन को भरोसा है कि बलवंत शाही ही वह नेतृत्व हैं जो सभी के हितों की रक्षा और सकारात्मक बदलाव की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page