Connect with us

मिर्ज़ापुर

बारिश में सड़क खोदाई पर डीएम ने जताई नाराजगी

Published

on

जल निगम को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम

मीरजापुर। लालडिग्गी पुलिस चौकी के पास पिछले 40 दिनों से चल रहे अधूरे सीवर/पाइपलाइन कार्य को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कड़ी नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद डीएम ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि करीब 12 फीट लंबा और 7-8 फीट गहरा गड्ढा खोदकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है बल्कि आम लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए तत्काल गड्ढा भरकर सड़क की मरम्मत कराई जाए। साथ ही पास में पाइप कनेक्शन के नाम पर खोदे गए लगभग 5 फीट गहरे गड्ढे को लेकर अवर अभियंता अविनाश मौर्य को भी कड़ी फटकार लगाई गई। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा नहीं किया गया, तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्षा ऋतु में सड़कों की खुदाई पर पहले ही रोक है, बावजूद इसके कार्य कराना घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अब बारिश के दौरान किसी भी सड़क पर खुदाई न की जाए ताकि आवागमन सुचारू बना रहे।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पास में एक होटल/रेस्टोरेंट की गली में नगर पालिका द्वारा की जा रही खुदाई पर भी असंतोष जताया और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, अधिशासी अधिकारी नगर गोवाला लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa