वायरल
बारिश बनीं काल, दो युवकों की मौत

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
बदायूं। बारिश में सड़कों की गंदगी और कीचड़ अब जानलेवा भी साबित हो रही है। अलापुर क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक सवार सड़क पर फिसलन के कारण संतुलन नहीं बना सके और आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अलापुर के गांव गुधनी में रहने वाले भगवान सिंह बाइक से उसहैत में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। रविवार को वह घर वापस आ रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी जिसकी वजह से सड़क पर काफी फिसलन हो गई थी। तभी ढका गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरे बाइक से भिड़ गई। दूसरी बाइक दातागंज के मोहल्ला तकिया निवासी शाकिर चला रहा था। भिड़ंत के बाद दोनो घायल हो गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो चुकी थीं।