गाजीपुर
बारा गांव का खेल मैदान बारिश में बना तालाब

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से गांव का मैदान खो रहा पहचान
गाजीपुर। जिले के बारा गांव का खेल मैदान इन दिनों अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। करीब 50 हजार की आबादी वाले इस गांव के बच्चों को खेलने के लिए अब गहमर और आसपास के अन्य स्थानों का सहारा लेना पड़ रहा है। वजह साफ है। खेल का मैदान बारिश के दिनों में तालाब में तब्दील हो जाता है। जुलाई से सितंबर तक मैदान में पानी भराव रहता है, जिसके कारण खेल-कूद की सारी गतिविधियां ठप हो जाती हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि इस समस्या की ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान अब तक नहीं गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मैदान हर साल बारिश के मौसम में तालाब में बदल जाता है। बच्चों के खेल का हक छिनता जा रहा है और गांव का एकमात्र खेल मैदान अपनी पहचान खोने के कगार पर है।
Continue Reading