खेल
बारहवीं स्वर्गीय श्रीमती दुर्गावती देवी स्मृति कैरम प्रतियोगिता प्रारंभ

सन्दीप यादव, कलिमुर्हमान, प्रियाशू यादव और विनोद यादव ने पहले लीग मैच में जीत अर्जित के साथ पूरे अंक
वाराणसी । सन्दीप यादव, कलिमुर्हमान, प्रियाशू यादव और विनोद यादव ने पहले लीग मैच में जीत अर्जित कर पूरे अंक जुटाये ।वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित बारहवीं स्वर्गीय श्रीमती दुर्गावती देवी स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता का आज ईंगलिसियालाइनस्थित चन्द्रा त्रिपाठी मेमोरियल खेल कक्ष में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने स्वर्गीय दुर्गावती देवी आशके चित्र पर माल्यार्पण और कैरम बोर्ड पर गोंटी ब्रेक करके औपचारिक उद्घाटन किया ।
उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में बैजनाथ सिंह ने कहा कि कैरम खेल ने आज सैकड़ों खिलाड़ियों को कैरियर बनाकर सरकारी प्रतिष्ठानों में सेवा का अवसर प्रदान किया है , बनारस और उत्तर प्रदेश के कैरम खिलाड़ी आज देश भर में अपने.खेल का लोहा मनवा रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन सन्दीप यादव ने किया ।
आज खेले गये लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे= सन्दीप यादव ने श्रेयांस को25=10,25=10 से, कलिमुर्हमान ने पीयूष चौधरी को 25=17,25=03 से , प्रियान्शू यादव ने रामदयाल यादव को 17=11,20=16 से, विनोद यादव ने सूरज सिंह को 25=7,25=5 से पराजित किया ।
लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 24पुरूष और 16 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
कल 27 दिसम्बर को प्रातः10 बजे से तीन बजे तक महिला वर्ग के मैच खेले जायेंगे ।
मैंचो का संचालन चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा की देखरेख में कामना गुप्ता श्रीप्रसाद सोनी, रितम्भरा, हरियाली सिंह और हर्षित केशरी ने किया ।