वाराणसी
“बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही सब संभव होता है” : खेसारी लाल यादव
वाराणसी। बिहार चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले भोजपुरी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता खेसारी लाल यादव गुरुवार को धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने सबसे पहले मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दरबार में माथा टेका और फिर काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया।
दर्शन के बाद Khesarilal Yadav ने मीडिया से कहा, “मैं केवल पूजा करने आया हूं, इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही सब संभव होता है।”

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले खेसारी लाल यादव ने बाबा से बिहार की जनता की खुशहाली और सफलता की कामना की। उनके पहुंचते ही काशी की गलियों में “हर-हर महादेव” और “खेसारी भइया जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे।
ललिता घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग फूल-मालाओं से उनका स्वागत करते दिखे। कई लोग मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे, तो कुछ उनके साथ सेल्फी लेने को उत्साहित थे।

मंदिर परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। खेसारी लाल यादव ने शांत भाव से पूजा-अर्चना कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।
