वाराणसी
बाबा के भक्त ने सावन के आखिरी सोमवार पर किया विशाल भंडारा का आयोजन
वाराणसी। सावन माह के आखिरी सोमवार को बाबा विश्वनाथ के भक्त लक्ष्मीकांत मिश्रा “किशमिश गुरू” के नेतृत्व मे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सपा नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा “किशमिश गुरू” लगातार 21 वर्षो से लगातार प्रति वर्ष सावन के पाॅच सोमवार पर अपने पुत्र एवं पुत्रिया के रोजाना मिलने वाले खर्च को एकत्रित कर तरह तरह के व्यंजन वितरण करते है । आज 100वाॅ सोमवार होने पर श्रद्धालुओ एवं शिवभक्तो मे आज पुडी सब्जी के साथ बुनिया एवं नीबू पानी का शीतल पेय जल प्रातः 8 बजे से अनवरत वितरण किया जा रहा था । बाबा विश्वनाथ जी के प्रति असीम आस्था रखने वाले बाॅफाटक के निवासी एवं सपा के वरिष्ठ नेता व होटल आदेश पैलेस के स्वामी लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा “किसमिस गुरू” तरह तरह के फलाहार श्रद्धालुओ मे वितरीत करते है जिसमे कभी लस्सी,मैगो जूस,मालपुआ, अनेक प्रकार के फल,साउथ इंडियन व्यंजन,सहित दर्जनो प्रकार के फलाहार श्रद्धालुओ मे वितरीत कर चुके है । आज भंडारा मे श्रद्धालुओ को बीस हजार से अधिक शिवभक्तो मे पुडी सब्जी के साथ बुनिया एवं नीबू पानी का शीतल पेय जल वितरण किया गया । श्रद्धालुओ मे आज जबरदस्त उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा), विजय यादव,रमेश प्रसाद, अमिताभ दिक्षित,ब्रम्ह दत्त त्रिपाठी, दिलीप कश्यप,गनेषु गुप्ता,अंबरीश जायसवाल, राहुल यादव,,प्रदीप साहू, कमल तिवारी,महेश यादव,बबलू तिवारी,पूर्व पार्षद बलवंत सिंह,, सुमित यादव,,इमरान अहमद “बबलू” ,अनुप मालवीय,मुजीब भाई, बबलू यादव ,सुमित यादव, शैलेन्द्र दूबे,समेत बड़ी संख्या मे सेवा करने वाले सेवक उपस्थित थे |