गाजीपुर
बाढ़ में डूबने से अधेड़ की मौत

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलुआ टप्पा कठउत उर्फ हरिहरपुर में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 57 वर्षीय विशेष्वर राम की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक शिवमुनी राम के पुत्र थे और गांव के मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे।
घटना उस वक्त हुई जब विशेष्वर राम अचानक गंगा नदी में तेज बाढ़ की धारा के कारण फिसल गए और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। ग्रामीण युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए ट्यूब की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्राम प्रधान राम नारायण यादव के अनुसार, युवाओं की मदद से शव को बाहर निकालने के बाद लेखपाल दीपक चौहान द्वारा घटना स्थल को बांस लगवाकर सुरक्षित किया गया। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी मुहम्मदाबाद कोतवाली को दी गई, जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक विशेष्वर राम अपने पीछे पत्नी रूगदी देवी, दो पुत्र तारकेश्वर व उमाशंकर, और दो पुत्रियां कमली व कविता को छोड़ गए हैं। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की गहरी लहर दौड़ गई है। गुरुवार के दिन हरिहरपुर घाट पर शोकपूर्ण माहौल में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।