दुर्घटना
बाइक सवार को इनोवा ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथौली मोड़ पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर सायं लगभग 4:45 बजे विकास पटेल (पुत्र सिपाही लाल पटेल, निवासी मड़ियाहूं, जौनपुर) अपनी बाइक से कैथौली मोड़ पर पिंडरा बाजार की ओर मुड़ रहे थे। उसी समय जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
दुर्घटना में विकास को गंभीर चोटें आईं। उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया, और हाथों में भी चोटें आईं। हालांकि, हेलमेट पहनने की वजह से सिर में किसी तरह की चोट नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद घायल को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।
