Connect with us

गोरखपुर

बाइक पर बेच रहा था मिलावटी पनीर, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ा

Published

on

गोरखपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार शाम खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शास्त्री चौक पर बड़ी कार्रवाई की। यहां सड़क किनारे बाइक से पनीर बेच रहे एक युवक ने जांच के दौरान न सिर्फ अधिकारियों से उलझने की कोशिश की, बल्कि अपशब्दों का भी प्रयोग किया। मीडिया कर्मियों को देखकर वह और बौखला गया और आरोप लगाने लगा कि “सारी मीडिया बिकी हुई है।” मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर 8 अक्टूबर से जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तीन टीमों का गठन किया गया है, जो मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। मंगलवार को टीम ने शास्त्री चौक पर कई बाइक सवार पनीर विक्रेताओं की जांच की। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से पनीर बेच रहे एक व्यक्ति से जब पहचान पत्र मांगा गया तो वह अधिकारियों से उलझ गया। काफी देर तक नोकझोंक होती रही।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खुले में बिक रहे पनीर की गुणवत्ता पर संदेह होने पर नमूना लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेज दिया गया है। आरोपी विक्रेता की पहचान धर्मेंद्र कुमार निवासी बभनान, खजनी के रूप में हुई है। विभाग ने उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सिंह ने कहा कि सभी खुले पनीर विक्रेताओं को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वे अपना आई कार्ड बनवा लें, जो विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग बेहद सख्त है और किसी भी स्थिति में मिलावटी पनीर की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि त्योहारी सीजन में जिलेभर में यह अभियान जारी रहेगा। टीम हर क्षेत्र में जाकर दुकानों, डेयरी उत्पाद विक्रेताओं और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गहन जांच करेगी। वहीं मंगलवार की घटना से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है और कई विक्रेता मौके से फरार हो गए।

Advertisement

खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि अब मिलावटखोरी पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page