वाराणसी
बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत

वाराणसी। शुक्रवार रात वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढकवां गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो चोलापुर के रजला, नियार गांव के निवासी थे और ममतामयी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनीष हाईवे पार कर रहे थे, तभी गाजीपुर की ओर से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनीष उछलकर हाईवे पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चौबेपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान करने और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
हादसे की खबर मिलते ही मनीष के घर में कोहराम मच गया। छोटे भाई की हालत रो-रोकर खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे किसी तरह संभाला और सांत्वना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।