दुर्घटना
बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला घायल गाजीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश
नंदगंज (गाजीपुर)। सोमवार देर शाम नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव के पास सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत नंदगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे गाजीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
धरवां गांव निवासी 65 वर्षीय कलावती देवी अपने घर के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी गाजीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बाइक सवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, और फरार चालक की तलाश जारी है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों और महिला के परिवार में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार गाड़ियों को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
