गाजीपुर
बहरियाबाद से आजमगढ़ जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीर परेशान

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद से परमानपुर, तरवां होते हुए आजमगढ़ को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। सबसे दयनीय स्थिति मलिकन गांव के पास हो गई है। करीब दस किलोमीटर लंबे इस सड़क पर मलिकन गांव के पास लगभग 150 मीटर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जनता के लिए कष्टदायक बन गया है। क्षतिग्रस्त हिस्से में पानी भर जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रोजाना गिरते-उतरते पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर बुधवार को शब्दभेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार चौहान ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर इसका समाधान मांगा। उन्होंने दर्जनभर ग्रामीणों के साथ जखनिया तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई है। नवीन चौहान ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मिथिलेश चौहान, अनिल यादव, शैलेश चौहान, अरुण चौहान, सतीश चौहान, संतलाल यादव और यशवंत चौहान शामिल रहे।