गाजीपुर
बहरियाबाद में गहराया जल संकट

बहरियाबाद (गाजीपुर)। नगर के बहरियाबाद तिराहे पर स्थित पानी की टंकी से जलापूर्ति न होने के कारण इलाके के हजारों लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने को मजबूर हैं। लगभग चार दशक पुरानी यह पानी टंकी दो साल पहले ही अनुपयोगी साबित हो चुकी है। इस ग्राम सभा की कुल आबादी करीब दस हजार है, लेकिन लोगों को पीने के पानी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है।
पानी टंकी की पाइपलाइन बाजार और आसपास के कई गांवों को जलापूर्ति के लिए बिछाई गई है। एक माह पूर्व इसकी मोटर जल गई थी, जिसे दस दिनों के भीतर मरम्मत कर चालू तो कर दिया गया, लेकिन मोटर पूरी क्षमता से पानी नहीं खींच पा रही है। इसका असर यह है कि कई मोहल्लों और घरों तक पानी पहुंच ही नहीं पा रहा।
मोटर की खराबी और जलस्तर नीचे चले जाने से पानी टंकी में चढ़ नहीं पा रहा है, जिससे पानी की सप्लाई बाधित है। जल निगम कर्मचारियों की लापरवाही और अनियमितता के कारण समय पर पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
नई पानी टंकी के लिए पूर्व में तीन बार बोरिंग असफल रही थी, चौथी बार बोरिंग सफल होने के बाद भी पानी की सप्लाई सामान्य होने में समय लग सकता है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुरानी टंकी से ही समय-समय पर पानी छोड़ा जाए, ताकि उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि समय से पानी नहीं मिलने के कारण घर के सारे काम बाधित हो रहे हैं और पानी की तलाश में उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि भीषण गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिल सके।