गाजीपुर
बहरियाबाद में “कैंसर रोग एवं रोकथाम” पर गोष्ठी संपन्न, जागरूकता पर जोर
स्वस्थ जीवनशैली से कैंसर से बचाव संभव
गाजीपुर के बहरियाबाद स्थित कर्बला नगर में “कैंसर रोग एवं रोकथाम” विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सबसे पहले डॉ. मुमताज अहमद को संवाददाता (जयदेश) के रूप में डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल, उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रार डॉ. रामाशंकर प्रसाद ने की।
बढ़ते कैंसर मामलों पर चिंता, बदलती जीवनशैली को बताया जिम्मेदार
गोष्ठी में डॉक्टर रामाशंकर प्रसाद ने कैंसर के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह गंभीर बीमारी केवल तंबाकू और सिगरेट के सेवन तक सीमित नहीं है, बल्कि अस्वस्थ खानपान और आधुनिक कृषि पद्धतियां भी इसके बड़े कारण बन रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 40 साल पहले गोबर खाद से खेती होती थी, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहती थी, लेकिन 1963 के बाद रासायनिक खादों के बढ़ते उपयोग से कैंसर जैसी बीमारियां फैलने लगीं। इन रसायनों के कारण हमारे भोजन में जहरीले तत्व शामिल हो गए हैं, जो शरीर में जाकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों को जन्म दे रहे हैं।
स्वस्थ जीवनशैली से कैंसर से बचाव संभव
कार्यक्रम में कर्नाटक से आए डॉ. सैय्यद आसिफ खादरी ने बताया कि कैंसर एक गंभीर लेकिन रोकथाम योग्य बीमारी है। इससे बचाव के लिए संतुलित आहार, जैसे ताजे फल, हरी सब्जियां और साबुत अनाज का अधिक सेवन जरूरी है। साथ ही मोटापे से बचना, नियमित व्यायाम (कम से कम 30 मिनट रोज़), और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना आवश्यक है। स्तन कैंसर और त्वचा कैंसर जैसी बीमारियों के लिए प्रारंभिक जांच से जान बचाई जा सकती है।
आयुर्वेद और इलेक्ट्रो होम्योपैथी से भी संभव है इलाज
डॉ. खादरी ने बताया कि आयुर्वेद में कैंसर को वात, पित्त और कफ के असंतुलन का परिणाम माना जाता है। इसके उपचार में आहार सुधार, जीवनशैली में बदलाव और जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता है। हल्दी, अश्वगंधा और गिलोय जैसी जड़ी-बूटियां कैंसर से बचाव में सहायक मानी जाती हैं।
इसके अलावा, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से भी कैंसर रोगियों का इलाज संभव है। इस पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों में सुधार की उच्च संभावना देखी गई है।
गोष्ठी में इख्तियाक अहमद, राधे श्याम केसरी, उमेश यादव, दिनेश मिश्रा, राकेश कुमार राजभर, जहीर अंसारी, एम.जे. राज, हिंद लाल भास्कर, यशवंत कुमार, अब्दुल रब, रोहित कुमार, राम दुलार यादव, शिव बदन त्यागी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना और लोगों को कैंसर से बचाव के लिए प्रेरित करना था।