गोरखपुर
बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, पांच लोग घायल
गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में तुर्रा नाला पुलिया के पास रविवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। हादसा कसया से गोरखपुर जा रही बस और सामने से आ रहे ट्रक के टकराने से हुआ। दोनों वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा।
घायलों में बस चालक, ट्रक चालक, दो यात्री और कंडक्टर शामिल हैं। सभी को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर यातायात बहाल किया।
घायलों में बस चालक संतोष तिवारी (तमकुही, कुशीनगर), ट्रक चालक राकेश (समरही, संतकबीरनगर), बस यात्री इसहाब अली और मुस्तफा (दोनों फाजिमनगर, कुशीनगर) और बस कंडक्टर सुनीता कुमारी (तारामंडल, गोरखपुर) का नाम सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और पुलिया पर आमने-सामने आ गए। हादसे के तुरंत बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, और मौके पर पहुंची एम्स थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल अब सामान्य अवस्था में हैं।
