वायरल
बस्ती में पांच प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का होगा निर्माण
बस्ती। जिले में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पांच प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीडब्ल्यूएमयू) के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। शासन स्तर से 15वें वित्त आयोग के टाइड फंड से 80 लाख रुपये की धनराशि जिला पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है। एक यूनिट के निर्माण पर 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य जिला पंचायत की ओर से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रकाशित कर दिए गए हैं और अब अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनने वाली ये यूनिटें 9.14 मीटर चौड़ी और 15.24 मीटर लंबी होंगी। निर्माण ऐसे स्थानों पर कराया जाएगा, जहां प्लास्टिक कचरे को लाने-ले जाने में सुविधा रहे। यहां प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर सबसे पहले उसकी छंटाई की जाएगी। इसके बाद डस्ट रिमूवर मशीन से धूल हटाने की प्रक्रिया होगी। फिर इसे श्रेडिंग मशीन से छोटे टुकड़ों में काटा जाएगा और बेलिंग मशीन के जरिए दबाया जाएगा। पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) के बाद तैयार सामग्री का उपयोग सड़क निर्माण, सीमेंट कारखानों व अन्य उत्पादों में किया जा सकेगा।
इन यूनिटों को बस्ती सदर विकास खंड के श्रीपालपुर, कुदरहा के बानपुर, परशुरामपुर के सिकंदरपुर, रामनगर के तुरकौलिया उर्फ करमहिया तथा विक्रमजोत विकास खंड के अमोढ़ा खास ग्राम पंचायतों में स्थापित किया जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि निर्माण के लिए धन उपलब्ध हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है। टेंडर फाइनल होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
