शिक्षा
बसमती देवी संकठा प्रसाद महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने चमकाया नाम

टॉप-10 में पहुंचीं कॉलेज की कई छात्राएं
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोंचवा स्थित बसमती देवी संकठा प्रसाद महिला पी.जी. कॉलेज की छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कई छात्राओं ने अपने विषयों में टॉप-10 रैंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया।
शिक्षाशास्त्र विषय में आकांक्षा पांडेय, अंग्रेजी विषय में निधि पांडेय, संध्या पटेल एवं उजाला राय, हिंदी विषय में अनीता यादव, जंतु विज्ञान विषय में नाजिया फिरदौस तथा रसायन विज्ञान विषय में स्नेहा पांडेय ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
कॉलेज के प्रबंधक राजीव गौतम, प्राचार्य डॉ. ए. एन. शुक्ला एवं शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस सफलता पर कॉलेज परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है।