Connect with us

मिर्ज़ापुर

बसपा की मंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न

Published

on

मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को मिर्जापुर मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन गेंदा उत्सव लॉन, मुहकूचवा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी विनोद कुमार बंगड़ी ने की, जबकि बैठक के मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राईन (मुख्य मंडल प्रभारी – लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज एवं मिर्जापुर मंडल) रहे।

बैठक का शुभारंभ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात मिर्जापुर मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जनपदों – मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के जिलाध्यक्षों एवं मंडल के 12 विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठनात्मक समीक्षा की गई।

शमशुद्दीन राईन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार आगामी 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जोश और उत्साह से प्रत्येक जनपद स्तर पर मनाई जाएगी।

Advertisement

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के जातिवादी व संकीर्ण रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि दलित, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज को योजनाबद्ध तरीके से शोषण व तिरस्कार का शिकार बनाया जा रहा है। राईन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बाबा साहब के संघर्षों को आधार बनाकर पूरे बहुजन समाज को संगठित करें और वोट की ताकत से सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करें।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गांव-गांव जाकर जनता को भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी पार्टियों की बहुजन विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, अत्याचार एवं अन्य समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान सरकारों की नीतियों के कारण जनता का जीवन बदहाल होता जा रहा है।

राईन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक विकल्प है, जो सामाजिक न्याय एवं समानता की दिशा में सार्थक पहल कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ओबीसी एवं सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें।

Advertisement

बैठक के अंत में उन्होंने “जय भीम, जय भारत” के उद्घोष के साथ सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विनोद बंगड़ी (मुख्य मंडल प्रभारी), अमरेंद्र कुमार भारती, गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, महेश कुमार (जिलाध्यक्ष – मिर्जापुर), रामचंद्र रत्न (जिलाध्यक्ष – सोनभद्र), शिवनारायण गौतम (जिलाध्यक्ष – भदोही), सद्दाम राईन (जिला उपाध्यक्ष), सुरेंद्र मौर्य, अलगू भारती, राजकुमार भारती, चंद्रबली, संतोष कुमार पाल, संतोष कुमार गौतम, दीपू तिवारी सहित मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही जनपदों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page