मिर्ज़ापुर
बसपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, पंचायत से लेकर आम चुनाव की रणनीति पर मंथन

मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के तत्वावधान में शुक्रवार को संत रविदास मंदिर, डांगर पथरिया में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर शिवजोर पाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गुड्डू राम चमार (मुख्य प्रभारी, मिर्जापुर मंडल) और बैजनाथ गौतम (मुख्य मंडल प्रभारी, मिर्जापुर मंडल) उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार आगामी जिला पंचायत चुनाव में बसपा को मजबूत करने और 2027 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में विशेष रूप से पिछड़ा समाज और भाईचारा मजबूत करने पर जोर दिया गया, जिससे समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर बसपा को मजबूती दी जा सके। जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने घोषणा की कि 2 अप्रैल 2025 को सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर सेक्टर और बूथ गठन पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। साथ ही 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भव्य रूप से मनाने की अपील की गई।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, संतोष पाल, पूर्व विधायक सूर्यभान, दीपू तिवारी, जगत शास्त्री, महेश कुमार, शिव शंकर सिंह पटेल, राकेश पटेल, मनी पटेल, नंदलाल मौर्य, रामचंद्र बिंद, कल्लू पाल, अर्जुन बियार, नथनी बिना, रमाशंकर बौद्ध, राजकुमार गौतम, महेंद्र भारती, रामसागर राव, राजू बिंद, शैलेंद्र सिंह पटेल, मनोज गौतम, सुरेंद्र मौर्य, भोला सोनकर, अनिल मौर्य और रामचंद्र धकार सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा समाज और बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बसपा नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान तेज करने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के निर्देश दिए, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को अधिक से अधिक सफलता मिल सके।