मऊ
बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोहरीघाट (मऊ)। रसूलपुर कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान गुड़िया यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की।
विद्यालय की छात्रा ललीता ने “तेरे खर्चें से घर छोड़ा” गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं संजना और उनकी सहेलियों ने “बन के पतोहिया सुनिए मोरी घर आना” गाने पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। संजना, ज्योति, साधना और पूजा ने “कश्मीर जीगर का टुकड़ा है” देशभक्ति गीत गाकर माहौल में उत्साह और जोश भर दिया।
मानवाधिकार संरक्षण संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती को प्रकट किया, तब बसंत ऋतु का आगमन हुआ। यह पर्व ज्ञान, संगीत और कला के महत्व को दर्शाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का व्यक्तित्व विकसित होता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस अवसर पर समाजसेवी नीरज तिवारी, एचआरडी के प्रमुख महासचिव दीपक कुमार पांडेय, अभिमन्यु यादव, विद्यालय के प्राचार्य लालचंद यादव, रमेश यादव, देवव्रत यादव, दुलारे प्रसाद, बलवंत गुप्ता सहित विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।