बलिया
बलिया में बड़ा हादसा: हाई-टेंशन तार में करंट लगने से मजदूर की मौत, बिजली विभाग पर सवाल
बलिया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ बिजली विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक मजदूर की जान चली गई। घटना बाँसडीह रोड के छोड़हर गाँव में राम मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान गुल्लू राजभर (40) के रूप में हुई है। बताया गया कि वह ट्रैक्टर से ईंट उतार रहे थे और इसी दौरान खुले पड़े 11 हज़ार वोल्ट के हाई-टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गए।
करीबियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है।मृतक के भाई हीरा राजभर ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बताया।
उनका कहना है कि खुले तार और सुरक्षा की कमी ने एक खुशहाल परिवार को दुख में डुबो दिया। स्थानीय लोग भी घटना से आहत हैं और विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बलिया में यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का एक और गंभीर उदाहरण बन गया है। प्रशासन से उम्मीद है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
