वाराणसी
बरेका लगाएगा रेलवे ट्रैक पर रिमूवेबल सोलर पैनल

वाराणसी। भारतीय रेलवे में एक अनूठी पहल के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) रेलवे ट्रैक के बीच 70 मीटर लंबा सोलर पैनल सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी 70 मीटर लंबा सोलर पैनल लगाया जा चुका है। यह कार्य अगले दो महीनों के भीतर पूरा होगा।
बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक के बीच लगे सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन शुरू होने पर रेलवे की बाहरी विद्युत आपूर्ति कम हो जाएगी और इससे खर्च में भी बचत होगी। यह कदम रेलवे को आत्मनिर्भर और अधिक ग्रीन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
सोलर पैनल खास तकनीक से तैयार किए गए हैं। इन्हें रबर पैड और एपॉक्सी एडहेसिव की मदद से ट्रैक के बीच फिट किया गया है। जरूरत पड़ने पर इसे केवल 90 मिनट में हटाया जा सकेगा। हर पैनल का आकार लगभग 2.2 मीटर गुणा 1.1 मीटर और वजन करीब 32 किलोग्राम है।
बरेका के इस प्रयोग से न केवल रेलवे का खर्च कम होगा, बल्कि पर्यावरण पर सकारात्मक असर भी पड़ेगा। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन से कार्बन उत्सर्जन घटेगा और रेलवे और अधिक टिकाऊ एवं पर्यावरण अनुकूल बनेगा। इस पहल से बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने भारतीय रेलवे के ग्रीन और टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।