गाजीपुर
बरसी भोज के बाद 50 ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी

सादात (गाजीपुर)। खलीलपुर गांव सभा में आयोजित बरसी कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 50 लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित यादव उर्फ पप्पू की माता जगवंता देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित भोज में यह घटना हुई। भोजन करने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ अंतिम गांव तक पहुंचे भोजन से भी कई लोग बीमार हो गए। अचानक लोगों की हालत बिगड़ने पर हड़कंप मच गया।
एडिशनल सीएमओ मनोज कुमार सिंह ने जानकारी मिलने पर तत्काल सीएससी सादात को अलर्ट किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए कई मरीजों को गाजीपुर ट्रामा सेंटर, सीएससी सैदपुर और कस्बा जखनियां के अस्पतालों में रेफर करना पड़ा। गांव के प्रधान रामप्रकाश उर्फ गुल्लू और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चौबे ने पीड़ितों के इलाज और सहयोग में तत्परता दिखाई। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है और सभी मरीजों की हालत पर नजर रखी जा रही है।