मिर्ज़ापुर
बबुरा गांव में कुश्ती दंगल का शुभारंभ, भाजपा नेता ने खिलाड़ियों के हाथ मिलाकर किया उद्घाटन

गैपुरा मंडल के बबुरा ग्राम में ब्रह्म युवक विराट कुश्ती दंगल समिति द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में भाजपा नेता मनोज जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया।इस दंगल में आसपास के गांवों के साथ-साथ नामी पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया।
भाजपा नेता ने उपस्थित दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती मिरजापुर का पारंपरिक खेल है और इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर दंगल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राधेकृष्णा दुबे, शिवचन्द मिश्रा, प्रीतम केसरवानी, भरत सिंह, दीनानाथ सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नीलकांत पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मूलराम सिंह और अनिल तिवारी (रेफरी) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और दर्शकों ने उत्साह और आनंद का अनुभव किया।