Connect with us

मिर्ज़ापुर

बनिया समाज पर विवादित बयान के विरोध में ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका

Published

on

मिर्जापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने नगर के डंकीनगंज स्थित चिनिहवां इनारा पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी के साथ ऊर्जा मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला दहन किया।

इस आंदोलन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल ने किया, जिसमें वैश्य और व्यापारी समाज के लोगों ने भाग लिया।प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा का बनिया समाज को लेकर दिया गया बयान अत्यंत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उनके शब्दों से यह स्पष्ट होता है कि वे इस समर्पित और समाजसेवी वर्ग के प्रति कैसी मानसिकता रखते हैं। उनका यह बयान उन लाखों व्यापारियों और वैश्य जनों के आत्मसम्मान पर चोट है, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सदैव अग्रणी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा से समाज में विभाजन फैलाने की कोशिश की जा रही है। वैश्य समाज को केंद्र और राज्य सरकारों पर विश्वास है, लेकिन इस तरह के बयान उस विश्वास को कमजोर करते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेतृत्व से मांग की गई कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए और मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा जाए।प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने कहा कि किसी भी समाज को लेकर बोलते समय सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति को संयम और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। वैश्य समाज हमेशा राष्ट्रभक्ति, सेवा और दानशीलता के लिए जाना जाता रहा है।

Advertisement

इस तरह के असंवेदनशील बयान न केवल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि जनाक्रोश भी बढ़ाते हैं।पुतला दहन कार्यक्रम में उमर वैश्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशुकांत चुनाहे, पूर्वांचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश साहू, अनुज उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, गणेश अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, विजय गुप्ता, अतिन गुप्ता, राहुल केशरी, संतोष गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, रुद्रेश उमर, अंकित अग्रहरि, प्रशांत उमर वैश्य, जीतेंद्र अग्रहरि, गुलाब चंद सोनी, महेश केशरी, नीलेश गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page