Connect with us

वाराणसी

बनारस में साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में लगी भीषण आग, 5 झुलसे

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| बनारस में मंगलवार की सुबह सोनारपुरा क्षेत्र के बाड़ा गंभीर इलाके में सुबह-सुबह एक साड़ी पॉलिस करने के कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के प्रयास में दो दमकलकर्मी सहित 5 लोग झुलस गए।

शहर के सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में मंगलवार की सुबह इम्तियाज के लिए अमंगल बन कर आई। इसी मोहल्ले में इम्तियाज की साड़ी पॉलिस करने का कारखाना है। इस कारखाने में ही आग लग गई। आग के चलते कारखाने का सारा माल राख हो गया। यहां तक कि आग बुझाने आए दो दमकलकर्मी सहित पांच लोग झुलस गए। आग इतनी भयानक थी कि दमकल की पांच गाड़ियां लगाई गईं तब भी करीब घंटे भर तक कारखाने से आग की लपटें व धुआं निकलता रहा।

साड़ी पॉलिस करने के कारखाने में लगी आग के चलते मुहल्ले के तीन लोग और दमकल विभाग के तीन कर्मचारी झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग तो शॉर्ट सर्किट से लगी थी, लेकिन कारखाने में गैस सिलेंडर भी था जो फट गया जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते ही आग की लपटें मकान के दो तल में फैल गईं।

बता दें कि बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले संकरी गलियों वाला मोहल्ला है। इसी में मोहम्मद इम्तियाज का तीन मंजिला मकान है। इस मकान के भूतल पर ही साड़ी पॉलिश करने का कारखाना और दुकान है। कारखाने में सुबह करीब 11 बजे पॉलिश कारखाने में अचानक आग लग गई। कारखाने से धुआं व आग की लपटे उठते देख क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना भेलूपुर थाने को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्थानीय लोग अपने स्तर से ही आग बुझाने में जुट गए। इस कोशिश में कामरान व गोलू झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दोनों को अस्पताल भिजवाया। इस बीच भेलूपुर पुलिस ने दमकल को सूचना दी, जिस पर आनन-फानन में दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का शुरू हुआ। लेकिन जैसे-जैसे दमकलकर्मी आग बुझा रहे थे वैसे ही आग की लपटें ऊपर तक पहुंचने लगीं। देखते ही देखते आग ने मकान के पहले तल को भी गिरफ्त में ले लिया।

Advertisement

आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वह बड़े गद्दीदारों से साड़ियां लाकर उसकी पॉलिश का काम करता है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह का कहना है कि मकान में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के बावजूद हमारे यहां से एनओसी नहीं ली गई थी। मकान बहुमंजिला होने के बाद भी आग से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। मकान मालिक को अग्निशमन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page