गाजीपुर
बनसुअरों का आतंक, महिला की कमर और पैर की हड्डी टूटी

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। क्षेत्र में बनसुअरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि घर से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि बाठा ग्राम में बीती शाम 6 बजे लालसा देवी, पत्नी शिवजी सिंह, अपने पति को खेत में खाना-पानी ले जा रही थी, तभी रास्ते में बनसुअरा ने उक्त महिला पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि उसकी कमर टूट गई और एक पैर का घुटना भी टूट गया। महिला बेहोश हो गई।
पति शोर करते हुए दौड़े और कई लोग आए, तब जाकर बनसुअरा भाग सका। महिला को उठाकर घर ले जाया गया और आज उसे बक्सर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कर कमर और पैर का एक्स-रे कराया गया।
क्षेत्र में पूरे झुंड के झुंड एक-दो आदमी के बस के नहीं होते। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए अविलंब क्षेत्र के बनसुअरों को हटाने की मांग की, ताकि महिलाएं, पुरुष और बच्चे बाहर सुरक्षित जा सकें।