मऊ
बनकरा बने चैंपियन, रोमांचक फाइनल में मर्दापुर को दी करारी शिकस्त
मऊ। घोसी के बड़ागांव स्थित ज़ैनबिया हाई स्कूल के मैदान में आल डरम सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में बनकरा और मर्दापुर की टीमें आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर बनकरा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 ओवरों में 73 रन बनाए। जवाब में मर्दापुर की टीम ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन 53 रन ही बना सकी।
इस तरह बनकरा ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच के दौरान बनकरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन नूर मोहम्मद ने किया। आयोजन समिति के सदस्य इम्तियाज, मोहम्मद, कैफ, शबाब, अली, नेहाल, लारेब, सादिक, साहिल, औवेस, तकी, फुरकान, उमंग, आनंद, सूर्यप्रकाश सहित कई खेल प्रेमी इस मौके पर मौजूद रहे।
Continue Reading