वाराणसी
बनकट ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय कई महीनों से बंद

वाराणसी। काशी विद्यापीठ ब्लॉक स्थित ग्राम सभा बनकट में निर्मित सार्वजनिक शौचालय कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को उपयोग में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाए गए भवनों में से एक है।
स्थानीय लोगों के अनुसार शुरुआत में कुछ ग्रामीण इसका उपयोग कर रहे थे, लेकिन पिछले कई महीनों से इस पर ताला लग गया है और इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का यह सार्वजनिक शौचालय कई महीनों से बंद पड़ा है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। इस शौचालय को चालू कराने और लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को जल्द कदम उठाना चाहिए।
Continue Reading