वाराणसी
बनकट गांव में दिखा दो-मुँह वाला सांप, ग्रामीणों में हड़कंप

वाराणसी। न्याय पंचायत अलाउद्दीनपुर क्षेत्र की ग्राम सभा बनकट में गुरुवार सुबह एक दुर्लभ दो-मुँह वाला सांप देखा गया। यह घटना गांव के खेत के पास हुई, जिसने ग्रामीणों में कौतूहल पैदा कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, सबसे पहले पास में खेल रहे बच्चों ने सांप को देखा और इसकी सूचना गांव के बुजुर्गों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सांप को हलचल करते हुए कूड़े के ढेर में छिपते देखा।
सांप को देखने के लिए गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सावधानीपूर्वक उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप को एक बोरे में भरकर रेलवे क्रॉसिंग के उस पार सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। घटना से ग्रामीणों में चकित और उत्सुकता का माहौल रहा, लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ।
Continue Reading