Connect with us

हेल्थ

बदलते मौसम से बढ़ा बीमारियों का खतरा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

Published

on

ओपीडी में 1625 मरीजों का परीक्षण, सर्दी-जुकाम और वायरल के बढ़े मामले

कुशीनगर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर छोटे से लेकर बड़ों तक पर दिखने लगा है। इस समय यदि आप सावधान नहीं हुए तो बीमार पड़ना तय है। दिन में धूप और शाम को बढ़ती ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों में सर्दी-जुकाम, वायरल और निमोनिया जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। कई लोग गले में खराश और सांस फूलने जैसी दिक्कतों की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

सिरदर्द की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों का ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला, वहीं वायरल फीवर के साथ शुगर बढ़ने की समस्या वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिला संयुक्त चिकित्सालय, संबद्ध राजकीय मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में फिजिशियन डॉ. उपेंद्र चौधरी, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. गजेंद्र शर्मा और डॉ. एम.एच. खान रोगियों का परीक्षण करते नजर आये।

ओपीडी से लेकर दवा काउंटर तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। चिकित्सकों ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 1625 रोगियों का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि इस समय मौसम का स्वास्थ्य पर तेजी से असर पड़ रहा है।

Advertisement

चिकित्सकों का कहना है कि थोड़ी सी असावधानी व्यक्ति को बीमार कर सकती है। सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की शिकायतें बढ़ रही हैं। एक अनुमान के अनुसार हर 100 परिवार में आठ से 10 लोग सर्दी-जुकाम से प्रभावित हैं।

सीएमएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि ठंड के इस मौसम में सतर्क रहने की आवश्यकता है। सुबह और शाम पड़ने वाली ठंड में लापरवाही न बरतें।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि थोड़ी सी असावधानी से परेशानी खड़ी हो सकती है। नवजात बच्चों के मामलों में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि धूल से सिकुड़ रही नसें प्रभावित होती हैं।

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजीव मिश्र का कहना है कि इस मौसम में हृदय और अस्थमा के मरीजों को अधिक परेशानी होती है।

Advertisement

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शीघ्र थकान व सांस फूलने जैसे लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।

चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता के अनुसार, मौसम बदलने से सांस की नलियों में सिकुड़न आने लगती है, इसलिए हर हाल में एलर्जी से बचना चाहिए।

डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि बदलते मौसम में उचित खानपान, नींद और व्यायाम पर ध्यान दें। गर्म कपड़े पहनें, ठंडी चीजों से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और नियमित रूप से हाथ धोएं। बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page